मुस्लिम सेवा संगठन ने आईजी गढ़वाल से की मुलाकात ,कुरान को जलाने की बात करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग , आईजी के निर्देश पर कोटद्वार कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज

 नदीम अली 

देहरादून 30 मई। आज मुस्लिम सेवा संगठन एवं जमीयत उलेमा ए हिंद ने शहर काज़ी मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल से मुलाक़ात कर तहरीर दी कर अवगत कराया कि एक व्यक्ति जिसका नाम यति परमात्मानंद है तथा कोटद्वार का निवासी है इसके द्वारा फेसबुक पर पवित्र इशग्रंथ कुरान की प्रति भारत के हर चौराहे पर जलाने को बात कह कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कुचेष्टा की जा रही है जो को अत्यंत चिंता का विषय है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल महोदय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना एवं तत्काल एसएसपी पौड़ी को इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। आईजी गढ़वाल के निर्देश पर कोटद्वार कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज का लिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में जमीयत उल उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी, मुस्लिम सेवा संगठन के संरक्षक एडवोकेट जावेद खान, मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आक़िब कुरैशी, जमीयत उलेमा ए हिंद के शहर सेक्रेट्री खुर्शीद अहमद, चांद कमेटी के सदस्य मुफ्ती ताहिर कासमी, कारी अब्दुल समद,
इंजिनियर सलीम शाह, हारून राव,आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here