हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए 40 लीटर कच्ची शराब बनाते हुए महिला सहित 02 अभियुक्तगण को धर दबोचा है।
वरिष्ठ पुलिस जनपद हरिद्वार की निर्देशित क्रम में नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खानपुर पुलिस के द्वारा कल 22 मई को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान ग्राम चन्द्रपुरी बांगर से दो अभियुक्त महिला पत्नी कैलाश निवासी ग्राम चन्द्रपुरीकला उम्र 53 वर्ष और सुरेन्द्र पुत्र जगपाल नि0 ग्राम चन्द्रपुरी कलां थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 62 वर्ष को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित शराब की कसीदगी करते हुये मय भट्टी के धर दबोचते हुए विधिक कार्रवाही की गई।