चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने पर हुआ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन का एक और मामला सामने आया है।दिनाक 22.05.24 को श्री पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे निवासी लाथूर जिला लाथूर महाराष्ट्र ने थाना कनखल में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20.05.24 को वादी के द्वारा स्वंय व अपने 8 साथियों के लिए xplore raahein नामक टूर एण्ड ट्रैवल से व्हाटसअप द्वारा उक्त ट्रेवलर्स के कथित स्वामी सुमित से यात्रा पैकेज लिया जिसमे उनके लिये 02 गाडियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल है जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये थी जिसमे से 96 हजार रुपये भुगतान किये गये थे व शेष 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिये जाने थे ।

दिनांक 22.05.24 को वादी व उसके साथी दो गाडियो से बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार पंहुचे जहां पर पुलिस बैरियर पर चारधाम यात्रा के वाहनो की चौकिंग के दौरान वादी व उसके साथियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर को चैक किया गया तो उसमे यात्रा की तिथि 21.05.2024 से 26.05.2024 थी परन्तु पुलिस द्वारा स्कैन करने पर पाया कि उक्त लोगों की यात्रा की वास्तविक तिथि 21.06.24 से 26.06.24 तक है ।

इस पर वादी को जानकारी हुयी कि उसके साथ सुमित उपरोक्त के द्वारा उत्तराखण्ड टूरिज्म डप्लिममैन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रैशन लेटर मे कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखाधडी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 149/24 धारा 420,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व मे अभियुक्त की धरपकड हेतु टीम गठन कर दबिश हेतु रवाना कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here