जैनुल अंसारी,
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद शनिवार को पुलिस ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि जहरीला पदार्थ देकर उनकी बेटी की हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले रावली महदूद में मधु पत्नी नितिन ने संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का खा लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। शनिवार को सहारनपुर से विवाहिता के परिजनो ने सिडकुल थाने पहुंचकर मधु पति और ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। शुभम कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी गांव मेहरवानी डा. सवेमपुर अडी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर की तरफ से नितिन और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया कि मधु की शादी 2018 में नितिन के साथ हुई थी। तब से उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।