बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या से गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना, मुकदमे हुए दर्ज

हरिद्वार/ज्वालापुर। ज्वालापुर के मोहल्ला चकलान में ब्राह्मण समाज की बुजुर्ग महिला की मंगलवार को दिन दहाड़े हुई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को वरुण बालियान के नेतृत्व में और शिवालिक नगर अध्यक्ष अंकित चौहान के संचालन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली परिसर में एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया। धरने में वरुण बालियान ने कहा कि दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या से स्पष्ट है की भाजपा सरकार में शहर की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने स्थानीय विधायक आदेश चौहान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव पूर्व स्थानीय विधायक ने एक छोटे से झगड़े को तूल बनाकर आचार संहिता में कोतवाली ज्वालापुर और उसके बाद जिला अस्पताल में भरपूर ड्रामा किया, क्योंकि वह दो समुदायों के बीच के मामला था। तब उन्हें अपनी वोट बैंक की राजनीति करनी थी।

जब दिन दहाड़े ब्राह्मण समाज की महिला की हत्या हो गई है तो विधायक के मुंह से चूं तक नही निकला है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस इस हत्याकांड का जल्द खुलासा नहीं करती है तो भविष्य अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। धरना में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और नईम कुरैशी और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश
खुराना ने कहा की दिन दहाड़े हुई बुजुर्ग महिला की हत्या से शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को खुद ही बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे शहर में अवैध नशे का कारोबार बढ रहा है, उसी के चलते शहर मे अपराध बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है, जिस कारण कानून
व्यव्यस्था बदहाल हो चुकी है।

युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव, सुहैल कुरैशी और इसरार सलमानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

धरना प्रदर्शन में अंकित चौधरी, नितिन कौशिक, शुभम जोशी, तहसीन अंसारी, रेखा गुप्ता, जफर अब्बासी, पप्पू बाल्मिकी, रोहित कुमार, हरजीत, सन्नी चौटाला, तस्लीम कुरैशी, भूपेंद्र वशिष्ठ, भरत कुमार, अनीश कुरैशी, दिव्यांश अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, बंटी चंचल, राकेश गुप्ता, नौमान अंसारी, यूनुस अहमद, शौकत अली, सद्दीक गाड़ा, नितिन कश्यप, दिलशाद अंसारी आदि उपस्थित थे।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज

धरना देने के मामले में कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने तहरीर देते हुए बताया कि अंकित चौहान (कांग्रेस नगर अध्यक्ष ज्वालापुर) के नेतृत्व में 25-26 लोगों ने महिला की हत्या के सम्बन्ध में विरोध करते हुए शासन / पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कोतवाली में करीब 1 घंटे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।

सार्वजनिक स्थान में आकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया व लोक सेवक के कार्यों में बाधा डाली गयी। ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here