घर मे घुसकर बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े हत्या, शहर में मचा हड़कंप

बाबर खान, सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7

हरिद्वार/ज्वालापुर। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान में दिनदहाड़े किसी ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। हत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी और पूरा परिवार गंगा सप्तमी के मौके पर गंगा पूजन के लिए हर की पौड़ी गया हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध युवकों ने घर में घुसकर किसी भारी चीज से बुजुर्ग महिला के सिर पर वार किया, जिससे महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर व कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि 63 साल की अर्चना पत्नी स्वर्गीय उमाकांत, निवासी मोहल्ला चाकलान अपने घर पर अकेली थी। पूरा परिवार व आसपास के सभी तीर्थ पुरोहितों के परिवार गंगा सप्तमी पर कार्यक्रम में हर की पौड़ी गए हुए थे। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों ने घर में घुसकर अर्चना के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी। आवाज सुनकर बगल में रहने वाले रिश्तेदार का बेटा छत के रास्ते घर पहुंचा तो बुजुर्ग महिला खून से लथपथ फर्श पर पड़ी मिली।
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here