हरिद्वार। बहादराबाद में सर्राफ की दुकान से गहने व नगदी चुराने वाली शातिर महिला को हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।महिला के पास से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद हुई है। गिरफ्तार महिला का दिल्ली में ब्यूटीपार्लर है।
विज्ञापन
महिला ने पूछताछ में बताया बच्चों और बीमार पति के खर्चो को उठाने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देती है।
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक दिनांक 15 मार्च 24 को ओम ज्वैलर्स के स्वामी संजीव कुमार वर्मा बहादराबाद हरिद्वार ने अपनी दुकान से ज्वैलरी चोरी करने के संबंध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 255/24 धारा 380 भादवि दर्ज कराया गया था। घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिसपर एक महिला द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना सामने आया। महिला के संबंध में सूचना एकत्रित करने पर महिला के सीलमपुर दिल्ली निवासी होने की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा तत्काल दिल्ली रवाना होते हुए लोकल पुलिस की मदद से महिला को उसके ब्यूटीपार्लर शॉप से दबोचा गया। पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा ओम ज्वैलर्स पीठ बाजार बहादराबाद से चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अभियुक्ता की निशांदेही पर चोरी का सामान (02 बड़ी बाली, 02 छोटी बाली, एक अंगूठी, एक जोड़ी पायल आदि) बरामद किए गए।