हरिद्वार/ज्वालापुर। नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 06/05/2024 को आरोपी जितेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह निवासी ग्राम जनधेडी थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर हाल निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार को 90 पव्वे देशी शराब के साथ वाल्मीकि धर्मशाला के सामने बाल्मीकि बस्ती के पास से दबोचा लिया।