नवाज अब्बासी।
हरिद्वार/रूडकी। चारधाम यात्रा शुरू होने ही वाली है और कांवड़ यात्रा भी दूर नहीं, इस कारण हरिद्वार पुलिस की जिम्मेदारी काफी ज्यादा है और इसको लेकर हरिद्वार पुलिस कप्तान अभी से गंभीर हैं।
आगामी चारधाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा को लेकर स्थानीय व्यापारियों, होटल‐ढ़ाबा संचालकों एवं ट्रैवल एजेंसीज से समन्वय स्थापित करने के संबंध में आज SP देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा रुड़की क्षेत्र में व SP सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा नगर क्षेत्र में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन एसोसिएशन व होटल ढाबा कारोबारी आदि के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
उपस्थितजनो को चारधाम यात्रा के मद्देनजर जारी किए गए विभिन्न नियमों की जानकारी देते हुए अतिथि: देवो भवः की भावना को साकार करते हुए आ रहे श्रद्धालुगण से मधुर व्यवहार के निर्देश दिए गए साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने के प्रयास किए गए।