हरिद्वार। ज्वालापुर में ईदगाह रोड पर मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में हज यात्रियों को ट्रैनिंग के लिए रविवार को ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जाएगा।
मदरसा प्रबंधक मौलाना आरिफ कासमी ने बताया कैम्प में हज यात्रा के लिए उलेमाओं द्वारा जानकारी दी जाएगी। हज यात्रियों को हज के अरकान की मालूमात जरूर लेनी चाहिए। हज यात्रा जीवन की मह्त्वपूर्ण यात्रा है इसलिए हज के अरकान के तौर तरीके ठीक से समझने की जरूरत है।