ऋषिकेश। ऋषिकेश घूमने आया हुआ दिल्ली का युवक निम बीच पर गंगा में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया।
ऋषिकेश में पर्यटकों के गंगा में डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आये दिन गंगा में नहाते या राफ्टिंग करते डूबने के सिलसिला जारी है बुधवार को भी मुनि की रेती क्षेत्र के निम बीच पर पांडव पत्थर के पास दिल्ली का एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। कनिष्क राणा(21) निवासी विजय विहार, रोहिणी नई दिल्ली, ऋषिकेश घूमने आया था। दोपहर को वह निम बीच पर गया और गंगा में नहाने लगा। इस दौरान गहराई का अनुमान न होने के कारण व गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी है।