युवक ने की खुदकुशी, पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है वजह

हरिद्वार/लक्सर। हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बिशनपुर कुंडी में एक 23 वर्षीय युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली है। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि युवक और परिवार के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिससे युवक गुस्सा हो गया था और वो शाम तक घर वापस नहीं आया। युवक के रात तक घर वापस न आने पर परिजनों ने उसे फोन किया, तभी युवक ने बताया कि वह खेत पर है। जब युवक सुबह तक भी वापस घर नहीं आया तो परिजनों ने खेत पर जाकर उसकी तलाश की, लेकिन उनको युवक नहीं मिला।
किसी ग्रामीण ने ग्राम प्रधान को सूचना दी कि एक युवक ने खेत में आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई।
चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि बिशनपुर कुंडी में एक युवक द्वारा आत्महत्या की गई है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक की मौत का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here