खनन माफियाओ पर पुलिस का कड़ा प्रहार , 05 वाहन किये सीज

हरिद्वार/लक्सर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर अवैध खनन के 05 वाहन सीज किये हैं।

SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया। अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 05 ट्रको को सीज किया गया।
अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट भेजी गयी ।

सीज वाहनो का विवरण-
1-वाहन संख्या एचआर58डी7340 ट्रक
2- वाहन संख्या यूपी 84टी 4076 ट्रक
3-वाहन संख्या यूपी 37टी 6065 ट्रक
4-वाहन संख्या यूपी 14 जीटी 8290 ट्रक
5-वाहन संख्या यूपी 15सीटी3503 ट्रक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here