नवाज अब्बासी,
हरिद्वार/ज्वालापुर।ज्वालापुर पुलिस ने किराना की दुकान से नगदी,सामान और बाइक चोरी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सभी सामान बरामद कर लिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि शाहबाज निवासी लोधा मंडी ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान का गेट तोड़कर ₹25000 और विभिन्न पदार्थों के कूपन चोरी कर लिए गए।सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर मोहल्ले का रहने वाला शाहबाज उर्फ भैया चोरी का सामान लेकर जाता दिखाई दिया । मुकदमा दर्ज कर आरोपी और उसके साथी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।
वहीं अहबाबनगर निवासी गुलजार ने बाइक चोरी की तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक स्प्लेंडर प्लस चोरी हो गई है। इस संबंध में पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी।
उन्होंने बताया दोनों आरोपियों शहबाज उर्फ भैया पुत्र शहराज खान निवासी लोधामंडी व शेरखान पुत्र लियाकत निवासी फकीरों वाली गली लोधामण्डी को सेक्टर 2 बैरियर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं