बाबर खान।
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के कल 19 अप्रैल होने वाले मतदान को लेकर आज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई हैं। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। भेल से रोशनाबाद सिडकुल आने-जाने वाले आम लोगों को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के चलते परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। भेल केंद्रीय विद्यालय के आसपास मैदान में पोलिंग पार्टियों के वाहन पार्क कराए गए हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते आज डीएम और एसएसपी हरिद्वार ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पोलिंग पार्टियों को केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार “फैसिलिटेशन सेंटर” से जरूरी कागजात/सामान को चैक/मिलान कर अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्रों/बूथों के लिए किया रवाना जा रहा है। शाम तक सभी पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों के लिये रवाना कर दिया जाएगा।
व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रख केन्द्र का जायजा लेते जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल