हरिद्वार/ज्वालापुर। लोकसभा चुनाव मतदान की तैयारियों के बीच कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की पुलिस टीम का नशा तस्करों पर एक और कड़ा प्रहार किया। 21 पेटी देशी शराब के साथ तस्कर को दबोच लिया
नज़दीक आ रही मतदान तिथि के बीच लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगातार धरातल पर मेहनत कर रही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की टीम (कोतवाली ज्वालापुर पुलिस) ने शराब तस्करी पर एक और बड़ा वार करते हुए बीते कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित दूरदर्शन भवन के खंडहर से देशी शराब की 21 पेटियों (कुल 1008 पव्वे) के साथ 01 शराब तस्कर दबोचा।
विवरण आरोपित-
जसवेंदर उर्फ जस्सी पुत्र हरजीत सिंह निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार