मोहसिन खान।
हरिद्वार/लक्सर। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव अब अपने शबाब पर पहुंच गया है। कांग्रेस, भाजपा, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये गांव, गलियों में वोटरों की लुभा रहे हैं। कोई विकास का मुद्दा उठा रहा है तो कोई किसानों को हरित क्रांति के सपने दिखाकर उनका एक मात्र हित चिंतक साबित करने की कोशिश कर रहा है।
इसी क्रम में लक्सर बसपा विधायक मो शहजाद के नेतृत्व में हरिद्वार लोकसभा बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने मायावती की जनसभा के पहले सोमवार को हुसैनपुर, मुखियली अड्डा ,मुटकाबाद, बहादुरपुर खादर अड्डा, बसेड़ी चौक ,सेठपुर रविदास मंदिर, बुक्कनपुर रविदास मंदिर स्थल बुजुर्ग ,शिव चौक लक्सर , खड़जा कुतुबपुर, मुंडा खेड़ा कला, अकोढा खुर्द, ओसपुर बाणगंगा, दरग़ाहपुर ,महाराजपुर आश्रम निरंजनपुर, कंकरखाता, खानपुर ,बाखरपुर, भीकमपुर ,अलावलपुर ,निहंदपुर में मतदाताओं से रूबरू हुए।
उन्होंने अपनी छवि, विकास के मुद्दों, भ्रष्टाचार उन्मूलन की बात कहकर जनता से वोट मांगा। बसपा विधायक मो शहजाद द्वारा क्षेत्र में कराये गये कार्यो को गिनाकर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की हैं।