हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट पर इस बार का चुनाव उत्तराखंड की सियासी पार्टियों के लिए बेहद अहम है। हरिद्वार सीट पर इस बार प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है। भाजपा ने हरिद्वार सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री व दो बार के सांसद रहे डा० रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा हैं।
उधर कांग्रेस के पूर्व सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने बेटे को इस सीट से अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा हैं।
हरिद्वार लोकसभा का चुनाव परिणाम राजनीतिक दलों के लिए भले ही हार जीत के रूप में सामान्य रहे, लेकिन चुनावी मैदान में जूझ रहे इन तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।