बाबा तरसेम की हत्या करने वाले शूटरों के 4 साथी गिरफ्तार

बाबर खान

उत्तराखंड के नानकमत्ता हत्याकांड में सहायता करने वाले 04 अभियुक्तों को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने दो वाहनों (कार) के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों पर विभिन्न राज्यों में दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही दोनों फरार अभियुक्तों (शूटरों) पर ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई।

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी दिलबाग सिंह, बलकार सिंह, सतनाम सिंह, परगट सिंह और हरविंद्र सिंह उर्फ पिंदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निवासी हैं। साजिशकर्ताओं में बाबा तरसेम का करीबी अमनदीप सिंह उर्फ काला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बाबा की हत्या करने के एवज में शूटरों से 10 लाख रुपए की डील की थी, जिसमें से शूटर साढ़े 6 लाख रुपए ले गए थे।

पुलिस जांच के मुताबिक,  गिरफ्तार चार आरोपियों ने मुख्य साजिशकर्ताओं की सहायता की थी। हत्याकांड की साजिश यूपी के शाहजहांपुर में रची गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों शूटर साजिशकर्ताओ के पास शहाजहांपुर भी गए थे।  शूटरों की पहचान सर्वजीत सिंह और अमरजीत उर्फ बिट्टा रूप में हो चुकी है।

बता दें कि नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गुरुद्वारे में ही दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्याकांड में पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियापिंड जिला तरन तारण पंजाब और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया है। इसके अलावा पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन और लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस की टीमें कई राज्यों में दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here