हरिद्वार।लोकसभा चुनाव से पहले हरिद्वार सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तीन करीबी नेता कांग्रेस छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में संजय महंत कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा और मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं। पुरुषोत्तम शर्मा हरीश रावत के ओएसडी रहे चुके है। जबकि राजेश रस्तोगी पूर्व दर्जाधारी और हरीश रावत के प्रवक्ता भी रह चुके हैं। सभी नेताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।
सभी नेताओं ने भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत पर परिवारवाद का आरोप लगाया और वीरेंद्र रावत को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की।