कार से शराब तस्करी करते दो दबोचे, 30 पेटी शराब बरामद

नवाज अब्बासी।

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की नशा तस्करों और अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। थाना बहादराबाद पुलिस ने  चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को 30 पेटी शराब के साथ दबोच लिया।

आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार द्वारा आदतन अपराधियों व नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में बहादराबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कलियर मोड नियर कोर कॉलेज के पास कार से शराब तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों मंजेश पुत्र बिरमपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार और रविलाल पुत्र हरमल सिंह निवासी निकट रविदास मन्दिर थाना बहादराबाद हरिद्वार को 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 15 पेटी देशी शराब के साथ दबोचा गया। तस्करी में प्रयुक्त कर जब्त कर ली है।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 120/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी-
1- 15 पेटी (720 पव्वे) अंग्रेजी शराब
2- 15 पेटी (720 पव्वे) देशी शराब
3- तस्करी में प्रयुक्त कार

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- नरेश राठौड थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार
2-उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- कानि. 596 अंकित कुमार थाना बहादराबाद
4- कानि. 938 बलवन्त सिंह थाना बहादराबाद
5- कानि. 76 पंकज ध्यानी थाना बहादराबाद
6- हो0गा0 4215 प्रदीप थाना बहादराबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here