बाबर खान
उधमसिंहनगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में आज सुबह लगभग 6:15 बजे बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई। बाबा तरसेम सिंह नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में कार सेवा प्रमुख थे। बाबा सुबह कुर्सी पर बैठे थे। तभी बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। गंभीर घायलावस्था में उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड को गई है। बाइक सवार हमलावर AK47लेकर आये कुर्सी पर बैठे बाबा की छाती पर गोली चला कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी गुरुद्वारे पहुचे। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए फौरन जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया। बाबा पर हुए हमले की खबर तराई क्षेत्र में आग की तरह फैल गई पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।बाबा की हत्या से सिख समाज में सख्त आक्रोश है। पुलिस के हमलावरों की खोजबीन में जुटी हुई हैं गुरुद्वारे निहंग और अंगरक्षक भी हमलावरों की तलाश कर रहे हैं।