ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया 48 घन्टे के भीतर खुलासा



हरिद्वार/लक्सर। जनपद हरिद्वार के कोतवाली लक्सर क्षेत्र में  24.01.24 को निर्मम तरीके से की गई एक व्यक्ति की हत्या के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर एसपी देहात समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो गड्ढे में पत्तों से ढ़क कर छुपाया गया खून से सना शव बरामद होने पर पुलिस टीम द्वारा काफी जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त ग्राम लक्सर निवासी राजेन्द्र के रूप में की गई।

हत्या जैसे जघन्य मामले पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अपने लंबे अनुभव को साझा कर पूरे मामले को नजदीकी से देखते हुए न सिर्फ आवश्यक निर्देश अधीनस्थों को दिए बल्कि स्वयं भी मामले की मॉनिटरिंग करी। कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए टीम ने बेहद कम समय में अभियुक्त राकेश पुत्र हुकम सिंह निवासी पीपली लक्सर को पकड़ा जिसने बताया कि नशे की सामग्री लाने के लिए उसने मृतक राजेंद्र को ₹3000 दिए थे लेकिन रुपए देने के बाद भी नशा सामग्री न मिलने पर उसने राजेंद्र की हत्या कर दी, निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व अन्य सामान भी बरामद किया गया।

बिहार भागने की फिराक में था अभियुक्त

अभियुक्त राकेश बिहार भागने की फिराक में अपना झोला बिस्तर भी बांध चुका था लेकिन हरिद्वार पुलिस की तेजतर्रार कार्यशैली के चलते रेलवे स्टेशन के नजदीक से पकड़ा गया। सबूतों के आधार पर मामले में हत्या कर शव को छुपाने की धारा भी बढ़ाई गई।

टीम वर्क से खुश होकर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु पत्रकार वार्ता के दौरान ₹5000/- के नगद ईनाम की घोषणा की एवं आमजन द्वारा भी त्वरित खुलासे पर खुशी जाहिर करते हुए हरिद्वार पुलिस की छवि को सराहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here