हज यात्रियों से 40 लाख की ठगी करने वाला फरार आरोपी केरल से गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने केरल से पकड़ा, हरिद्वार लाकर भेजा जेल, अब कह रहा है “सर गलती हो गई”

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में शौकीन अहमद पुत्र तहसीन अहमद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर ने 24 नवंबर 2020 को शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द के द्वारा हज यात्रा में जाने के लिए रुपये करीब 40 लाख लेने व रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले में फरार चल रहे आरोपी शमनन्द वावू पुत्र मुईद्दीन कुट्टी निवासी पच्छाटिरी थाना तिरुर जिला मलापुरम केरल की तलाश में केरल पहुंची। पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए आरोपी को न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया।

प्रकरण की शिकायत मिलने पर 24 नवंबर 2020 को कोतवाली ज्वालापुर में सबंधित धाराओं में आरोपी शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द वावू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर भी केरल निवासी अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

हज यात्रा में जाने के नाम पर कुल ₹3949000/- का गबन करने के 03 आरोपियों में से अभियुक्त शमनन्द वावू की तलाश में निरंतर प्रयास करते हुए आखिरकार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सफलता हासिल की। जिससे ठगी के पीड़ितों को न्याय मिलने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here