Reporter-Babarkhan, IQnews24x7
हरिद्वार। बहादराबाद थाना के क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे किनारे एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। युवक की मां ने कस्बे के ही एक परिवार के लोगों पर बेटे की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बहादराबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत युवक की पहचान संजीत पुत्र सुरेश निवासी अम्बेडकर मार्किट बहादराबाद के रूप में हुई। मृतक की माँ की लिखित तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्तगण विकास ,सचिन व अरुण पुत्रगण रंगवीर और सुधांशू गौतम व रॉबिन्स पुत्रगण सुखनीर और प्रमोद पुत्र लालसिंह,रोबिन पुत्र मांगेराम के खिलाफ हत्या का कर लिया है। जिसके बाद कार्यवाही जारी है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में मामला प्रेम प्रसंग का निकल कर आया है। पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच में जुटी हैं।