मृतक आकाश के लिए सड़कों पर उतरे लोग, न्याय के लिए कैंडल मार्च

रूडकी। बीती 9 जनवरी को अंडे की ठेली लगाने वाले युवक की कुछ युवकों ने लोहे की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी बीच आज देर शाम मृतक के परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने मृतक आकाश की आत्मा की शांति और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए नेहरू स्टेडियम से सिविल लाइन बाजार होते हुए कैंडल मार्च निकाला और उसे इंसाफ देने की मांग उठाई।

बता दे, रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शताब्दी द्वार के पास आकाश नामक युवक अंडे की ठेली लगाता था। 9 जनवरी की रात आकाश का अभिषेक नाम के युवक और उसके अन्य साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोपी अभिषेक ने लोहे की बाल्टी से आकाश के ऊपर लगातार वार कर दिए थे। जिससे आकाश की मौत हो गई थी।

घटना के बाद मृतक आकाश के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद मुख्य आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मृतक आकाश के परिजनों का कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here