एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सदृढ़ नेतृत्व में कामयाबी के नए आयाम गढ़ रही हरिद्वार पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़
दबोचे दो शातिर वाहन चोर, चोरी की 12 मोटर साइकिलें बरामद
चोरी के वाहनों को औने पौने दामों में बेचने की फिराक में घूम रहे थे अभियुक्त
भगवानपुर। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुरानी घटनाओं के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से चोरी हुए वाहनों की रिकवरी हेतु घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहन सुरागरसी करते हुए दो अभियुक्तों अंकुर त्यागी पुत्र विकास त्यागी नि0 ग्राम माठकी झरौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर हाल नि0 चाँद कालौनी थाना भगवानपुर, अनित उर्फ़ अनिकेत पुत्र सौरण सिंह नि0 ग्राम डेहरा देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल चाँद कालौनी थाना भगवानपुर को चोरी की दो बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 10 अन्य बाइक भी बरामद की गई।