प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तड़के पॉलीथिन बैग बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते- देखते सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की खबर सामने आ रही है। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस की टीम कारणों की जांच कर रही है।