उत्तरप्रदेश/ग्रेटर नोएडा।
उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कोल्ड स्टोरेज से लगभग 185 टन गोमांस बरामद किया था। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पंडित पूरन जोशी के साथ 9 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस के दो अधिकारियों को फिलहाल सस्पेंड किया है। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
दरअसल ,उत्तर प्रदेश पुलिस ने 9 नवंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा में गोमांस की बड़ी खेप बरामद की थी। इससे एक ऐसे नेटवर्क का खुलासा हुआ है जिसमें गाय पश्चिम बंगाल में काटी जाती थी। कंटेनर के जरिए नोएडा लाई जाती थी। यहाँ एसपीजे कोल्ड स्टोरेज में इसे स्टोर किया जाता था। फिर कथित तौर पर दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में इसकी सप्लाई की जाती थी।
गाजियाबाद के दादरी में 4 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 185 टन प्रतिबंधित मांस बरामद होने के मामले में दादरी एसएचओ सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है और एसीपी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी है। इस मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बड़े अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। मामला लखनऊ तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने ये कार्रवाई की। कमिश्नर ने कहा है कि डीजीपी मुख्यालय व पुलिस आयुक्त की ओर से लगातार दिए गए निर्देश व आदेशों का उल्लंघन व लापरवाही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
इस मामले में पकड़े गए कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, डायरेक्टर मोहम्मद खुर्शिदुन नबी और मैनेजर अक्षय सक्सेना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कोल्ड स्टोर और ट्रक सीज कर लिया गया है।ट्रक चालक व परिचालक को भी जेल भेज जा चुका है। 23 नवंबर को पुलिस ने इस तस्करी में शामिल दिल्ली निवासी सलीमुद्दीन अंसारी को भी दबोच लिया। जाँच के दौरान अविनाश कुमार, राकेश सिंह और शोएब हकानी की भी मिलीभगत का पता चला। ये तीनों टोरो प्राइमरी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी में स्टाफ हैं। इस कम्पनी पर कोल्ड स्टोरेज में रखे गए गोमांस की खरीद-फरोख्त का आरोप है। 24 नवंबर को पुलिस ने शोएब, अविनाश और राकेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गोमांस की बरामदगी मामले में भाजपा के नेता और लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे और ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खां से मुलाकात की। नंद किशोर ने आरोप लगाया कि गोमांस का कारोबार लखनऊ में बैठे दो बड़े अफसरों के इशारे पर संचालित किया जा रहा था। उन्होंने स्थानीय अफसरों के साथ उन दोनों अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कारवाई की मांग की। मीडिया से बातचीत करते हुए लखनऊ में तैनात दो बड़े अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कारवाई की मांग की। नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि वह इस मामले को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग करेंगे। उन्होंने दोनों अफसरों को जेल भेजे जाने की मांग की। स्थानीय अफसरों पर भी अवैध वसूली में लिप्त होने का आरोप लगाया।