हरिद्वार/मंगलौर
28 सितंबर 2024।
मोबाइल लूट के दो आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से लूटा गया आई फोन मोबाइल बरामद कर लिया है।
कोतवाली मंगलौर पर वादी नईम मंगलौर निवासी द्वारा घासमंडी से अज्ञात 02 व्यक्ति द्वारा वादी का मोबाइल आई फोन लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई था।
घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए 24 घंटे के भीतर नहर पटरी मंगलौर से 02 अभियुक्तों अमन पुत्र अशोक निवासी ग्राम ठसका कोतवाली मंगलौर हरिद्वार व सुनित पुत्र धर्मसिह निवासी ग्राम ठसका कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को लूटे गए एप्पल मोबाइल के साथ दबोचा गया।