मोर्निंग वॉक के दौरान महिलाओं से लूट करने वाला निकला पुलिस कर्मी का नाबालिग बेटा, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व छीनी गई पीली धातु की ज्वैलरी बरामद

 बाबर खान 
 हरिद्वार/ज्वालापुर 
 06 सितम्बर 2024। 

बीते दिनों मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से की गई लूट की वारदातों का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट प्रकरण में पकड़ा गया नाबालिक आरोपी  पुलिस कर्मी का बेटा निकला। पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी हुई हैं। पकड़े गए नाबालिग पर 307 के दो मुकदमें पहले से भी दर्ज हैं। पुलिसकर्मी के नाबालिग आरोपी बेटे को बाल सुधारगृह भेज दिया गया हैं।

 

जो भी अपराधी है, जेल जाएगा- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

बीते 03 सितम्बर को सुबह हरिद्वार के ज्वालापुर और गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाइक सवार अज्ञात युवकों ने कुछ घंटों के दरमियान महिलाओं को टार्गेट करते हुए लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकली आर्य नगर निवासी महिला से अवधूत मंडल आश्रम के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक ने झपट्टा मारकर  गले की चेन छीन ली थी। और बचाव करने वाले व्यापारी मुकेश सैनी पर फायर किया जिसमे मुकेश सैनी बाल बाल बच गए थे। जिस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 707/24 धारा 304(2) बीएनएस एवं कोतवाली गंगनहर में मुकदमा अपराध संख्या 456/2024 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

दोनों घटनाओं से शहर से लेकर देहात तक सनसनी फैल गई। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी सिटी व एसपी देहात से वार्ता कर प्रकरण के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिस पर गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल व आसपास से विभिन्न सुराग जुटाकर व मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर लगातार विभिन्न एंगल से प्रयास करते हुए दिनांक 05/09/2024 को एक संदिग्ध नाबालिग आरोपी को नियमानुसार संरक्षण में लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से पीली धातु के बाली के दो टुकड़े, एक पीली धातु के झुमका, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया।

पकड़ा गया नाबालिग आरोपी पुलिस कर्मी का बेटा है व नशे के शौक पूरा करने के लिए इससे पहले की गई वारदात के चलते 307 भा.द.वि. सहित विभिन्न धाराओं में बाल संरक्षण गृह भेजा जा चुका है। पुलिस टीम अब पकड़े गए किशोर के साथी की तलाश में जुटी हुई है।

वारदात के खुलासे में पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट
2-उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
3-उप निरीक्षक विकास रावत
4-हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र
5-कांस्टेबल संदीप कुमार
6-कांस्टेबल नवीन छेत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here