बाबर खान हरिद्वार/लक्सर 02 सितंबर 2024।
हरिद्वार पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। अय्याशी करने के चक्कर में अपराधी बने दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उनके कब्जे से फाइनेंस कर्मी का लुटा हुआ बैग व मोटरसाइकिल बरामद की गई।
बीते माह 26 अगस्त को गौरव कुमार पुत्र धीरज कुमार निवासी न्यू नवीन नगर दिल्ली रोड़ सहारनपुर ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्व थाना लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये कल रविवार को चैकिंग के दौरान एक आरोपी शहबाज पुत्र नवाब निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने एक अपने अन्य साथी साहिल पुत्र नसीम निवासी खण्डजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के साथ घटना कारित करने की बात कही गयी जिसकी निशादेही पर दूसरे आरोपी साहिल को दबोच लिया ।
पकड़े गए आरोपी एक दूसरे के अच्छे दोस्त है, जो अपने महंगे शौंक और अय्याशी करने के लिये किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना कई दिनों से बना रहे थे। जिसके बाद दोनों ने एक फाइनेन्स कर्मी जो दिन भर वसूली कर शाम को अपने घर आता था। उसके आने जाने वाले रास्तों की कई दिनों तक रैकी कर दिनांक 26.08.2024 को फाइनेन्स कर्मी को अपना शिकार बनाकर उससे उसका बैग व मोटरसाइकिल को लूट लिया । लेकिन फाइनेन्सर की छुट्टी होने के कारण उस दिन फाइनेन्सर के पास कैश नही था । पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से मोटरसाइकिल UP11AY1493 स्पेलेन्डर और फाइनेंस कर्मी से लुटा गया काले रंग का बैग बरामद किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान, SSI मनोज गैरोला, SI नरेन्द्र सिह, HC विनोद कुमार, HC रियाज अली, HC पंचम प्रकाश, HC अरविन्द भाटी, कॉन्स्टेबल अमित रावत, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी, कांस्टेबल विनय थपलियाल शामिल रहे।