बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर 06 अगस्त 2024।
नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्यवाई लगातार जारी रखते हुए 01 आरोपी को 144 पव्वे अंग्रेजी शराब को तस्करी करते मय स्कूटी (जूपिटर) के साथ धर दबोचा।
कल 5 अगस्त को आरोपी जतिन कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार को जटवाड़ा पुल सर्विस लाइन के पास से 144 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ बिना नम्बर की स्कूटी (जूपिटर) से परिवहन करते हुए पकडा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।