एक महिला समेत 5 नशातस्कर गिरफ्तार, 45 किलो गांजा बरामद

बाबर खान
हरिद्वार/ज्वालापुर
24 जुलाई 2024।

कांवड़ मेला की भीड़ का फायदा उठाकर उत्तरप्रदेश से गांजा तस्करी करते दो नशातस्करों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

कांवड़ियों को नशा बेचकर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में उत्तरप्रदेश से नशा तस्करी कर रहे दो नशातस्करों लोकेश कुमार शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी कस्बा झालू थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश नंबर व राहुल प्रताप सिंह पुत्र तेजेंद्र पाल निवासी ग्राम उरला थाना आवला जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को सराय रोड़ ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास से स्विफ्ट डिजायर सिल्वर कलर न0-UK07AJ-9631 से 25 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया।

आरोपियों के विरुद्ध  कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 603/2024 NDPS एक्ट में दर्ज किया गया।

20 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ महिला सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा


उधर कल 23 जुलाई को थाना सिडकुल पुलिस ने थाना क्षेत्र वेदिका हर्बल कंपनी के सामने टीन का खोखा के पास से चैकिंग के दौरान दो पुरुष व एक महिला निवासी ग्राम कश्मीरी थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, राकेश उर्फ कालू पुत्र अजय निवासी राजीव नगर कॉलोनी निकट आर्य नगर चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार व मोहम्मद शाहिद उर्फ काली पुत्र शादी हुसैन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार जिला हरिद्वार को 20 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here