हरिद्वार/ज्वालापुर 23 जुलाई 2024।
हरिद्वार के सुभाष नगर निकट पीएसी ज्वालापुर में कल 22 जुलाई को आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन वैभव त्यागी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों के युवाओं ने भाग लेकर प्रदर्शन दिखाया।
आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्राम सलेमपुर के सागर व द्वितीय स्थान जुनैद खान निवासी मौहल्ला अहबाब नगर ज्वालापुर ने प्राप्त किया।
जुनैद खान ने बताया वो इस जीत का श्रेय अपना गुरु अलीनवाज़ कुरैशी को देना चाहेंगे उन्होंने मुझे प्रेरणा दी और समय समय पर मेरा मार्गदर्शन किया मुझे इस मुकाम पर उन्होंने पहुंचाया और आगे मैं इससे भी अच्छा प्रदर्शन करुंगा और प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना गुरु का एवं घर मोहल्ले व शहर का नाम रोशन करुंगा।