बाबर खान
हरिद्वार/ज्वालापुर
13 जुलाई 2014।
हरिद्वार पुलिस ने महिलाओं के गले से चैन चुराने वाली अंतरराज्जीय आभूषण चोरी करने वाले गैंग की सक्रिय सदस्य शातिर महिला चोर को आगरा उत्तर प्रदेश से दबोच लिया। चोर महिला भागवत कथा व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भोली भाली महिलाओ के साथ घुल-मिलकर उनको अपना निशाना बनाती थी। शातिर महिला के सहयोगी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।अभियुक्त महिला अलग-अलग राज्यों/शहरों/धार्मिक स्थानों में जाकर चेन/जेवरात चोरी/अन्य चोरी की घटना को अंजाम देते है।
सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना बहादराबाद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गण अज्ञात महिलाओं के द्वारा दिनांक 03/05/2024 को मोती मंडप महल रेलवे रोड ज्वालापुर से वादी की पत्नी के गले से सोने की चेन/गणेश जी का लाकेट चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 409/2024 पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उप निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर कड़ी सुरागरसी पतारसी कर संदिग्ध व्यक्तियों/महिलाओं से पूछताछ की गई।
दिनांक 04/05/2024 को 01महिला अभियुक्ता निवासी विष्णु कॉलोनी नागला थाना शाहपुर आगरा को धर दबोचा।
उपरोक्त महिला अभियुक्ता से दौराने पूछताछ/निशां देही/वीडियो फुटेज को तस्दीक करा कर महिला की शिनाख्त के आधार पर महिला अभियुक्ता निवासी नगला खुसाली थाना शाहगज जनपद आगरा उत्तर प्रदेश को आगरा से दिनाक 12/07/2024 को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। महिला अभियुक्ता के अपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए गैंग का पता लगाया जा रहा है ।
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-उप निरीक्षक विकास रावत
2-कां0861 सन्दीप कुमार
3-कां0329 नवीन
4-म0कां01494 शोभा
5-कां0 वसीम (CIU)