ज्वेलर्स शॉप को लूटने की कोशिश, शॉप मालिक के हिम्मत के सामने दुम दबाकर भागे लुटेरे

हरिद्वार18 जून 2024।

उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अभी एक ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटने का प्रयास किया, लेकिन ज्वेलर्स शॉप के स्वामी की हिम्मत के सामने बदमाश भाग गए।इस लूटकांड के प्रयास का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।

मामला हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव का है।पंजनहेड़ी गांव में सड़क किनारे कमल वर्मा की एम.के. ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। आज मंगलवार को इस दुकान पर तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूट का प्रयास किया।

इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की दुकान के सामने आकर रूकते है। दो बदमाश तो बाइक से उतकर दुकान में चले जाते और एक बदमाश बाइक पर बाहर ही रूक जाता है। दुकान में अंदर गए बदमाशों में से एक बदमाश तमंचा निकालकर ज्वेलर्स शॉप के स्वामी को दिखाकर डराता है। ज्वेलर्स शॉप स्वामी बदमाशों से डरने के बचाए हिम्मत दिखाते हुए उनसे भीड़ जाता है। तभी दूसरे बदमाश ने तमंचे से उसके सिर पर वार कर मौके से भाग निकले। इसके बाद भी घायल शॉप स्वामी बदमाशों के आगे हार ना मानते हुए बदमाशों के पीछे भाग कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन  बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद कारोबारी ने जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घायल कारोबारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here