प्रेम प्रसंग के मामले में खूनी संघर्ष, लाठी डंडे ,धारदार दार हथियार जमकर चले

 बाबर खान, सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7। 

हरिद्वार।
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर में प्रेम प्रसंग के मामले ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस संघर्ष में ग्राम प्रधान समेत छह से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला हुआ और फायरिंग की बात भी सामने आई है। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है।

बुक्कनपुर गांव में एक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले, प्रेम प्रसंग की भनक दोनों के परिवार वालों को लग गई और युवती के स्वजनों ने इस पर कड़ा एतराज जताया। इसके बाद, गांव की पंचायत में आपसी सहमति के आधार पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। हालांकि, इस समझौते के बावजूद अंदरूनी तौर पर रंजिश बनी रही।
इस रंजिश ने हाल ही में हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर यह कहासुनी धीरे-धीरे बढ़कर हाथापाई और मारपीट में बदल गई। दोनों पक्ष लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। इस संघर्ष में ग्राम प्रधान सुशील कुमार समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों से फायरिंग की बात भी सामने आई है, जिसने इस घटना को और गंभीर बना दिया।

घटना की सूचना मिलने पर चेतक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराने का प्रयास किया।

सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने बताया कि दोनों पक्ष के घायल व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि दोबारा कोई हिंसक घटना न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here