50000 का इनामी आठ साल बाद आया पुलिस की गिरफ्त में, गिरफ्तारी के डर से भाग गया था नेपाल

 बाबर खान, आईक्यू न्यूज़ 24x7 

हरिद्वार। आठ साल से फरार चल रहे 50000 हज़ार के इनामी आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

“हम ऐसे पुराने सभी मामलों को रिव्यू कर रहे हैं और एक-एक कर अपराधियों को जेल भेज रहे हैं, गलती की है तो जेल जाना ही होगा” – एसएसपी हरिद्वार
मामला वर्ष 2016 का है। 13 जनवरी को रियाजुल पुत्र फजूल अहमद निवासी मजाहिदपुर सतीवाला जनपद हरिद्वार ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिक बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अभियुक्त सन्दीप गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी नि0 ग्राम रामपुरवा थाना मुफसील जिला बेतिया बिहार के विरुद्ध मु0अ0स0 04/2016 धारा 363/366ए भादवि दर्ज कराया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा संम्पादित की गयी।

अभियुक्त जो तत्समय रोजगार की तलाश में हरिद्वार आया था और 2015-16 में बंदरजूड़ आईटीआई भवन के निर्माणकार्य में काम करता था, के अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार होकर नेपाल चले जाने के कारण गिरफ्तारी में विलंब हो गया, जिसके पश्चात मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त के विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर मा0 न्यायालय द्वारा संदीप उपरोक्त के विरुद्ध स्थायी वारण्ट जारी किया गया तथा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड द्वारा अभियुक्त पर 14दिसंबर 2022 को 50,000 रु0 का ईनाम भी घोषित किया गया।

एसएसपी के कड़े निर्देशन में समय-समय पर पुराने मामलों का रिव्यू किए जाने के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि थाना बुग्गावाला टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कई बार अभियुक्त के पते रामपुरवा थाना मुफसिल जिला वेतिया बिहार में दबिश दी गयी तो अभियुक्त अपने गांव वेतिया बिहार की अपनी सम्पत्ति बेच कर नेपाल चला गया और वहीं रहने लगा तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संदीप के गांव रामपुरवा बिहार एवं हरिद्वार, दोनों जगह मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त की गतिविधियों के बारे में लगातार जानकारी हासिल की गई और क्लोज वॉच किया गया।

हरिद्वार पुलिस द्वारा लंबे समय से की जा रही मेहनत के फलस्वरूप दिनांक 07 जून 2024 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अपने किसी कार्य हेतु उत्तराखण्ड आ रहा है इस पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुये आज रुड़की रेलवे स्टेशन से ₹ 50000 के ईनामी आरोपी सन्दीप गिरी को धर दबोचा लिया।

बुग्गावाला पुलिस टीम की उपलब्धि पर एसपी देहात सहित एसएसपी हरिद्वार द्वारा पूरी टीम को बधाई दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here