सुब्हान अली।
हरिद्वार 24 मार्च। हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल चोरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है।
थाना सिडकुल क्षेत्र में हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा घटनाओं की रोकथाम /अनावरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष थाना सिडकुल को निर्देशित किया गया थानाध्यक्ष थाना सिडकुल द्वारा पुलिस टीम का गठन करते हुए क्षेत्र में हो रही फोन लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
कल 23 मई को शांति /यातायात व्यवस्था ड्यूटी व तलाश मुलजिमान थाना क्षेत्र हीरो चौक पर पहुंचकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान तीन आरोपियों को एक काले रंग की स्प्लेंडर में एंकर पैनासोनिक कंपनी के पास से सिडकुल से लूटे हुए मोबाइल फोन के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए चोरो ने अपने नाम सागर पुत्र धीर सिंह निवासी हरिजन बस्ती लंढोरा जनपद हरिद्वार, अमित कुमार पुत्र राकेश कुमार उर्फ देवा निवासी उपरोक्त और बबलू पुत्र मुकेश निवासी उपरोक्त बताया जिनको थाना सिडकुल पर लाकर पूछताछ की तो तीनों ने मौके पर बरामद मोटर साइकिल से कनखल शंकराचार्य चौक हरिद्वार में जाकर वहां से एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन भी छीना था जिस पर उसके द्वारा शोर मचाने पर हम लोग वहां से भागे तो हमारे पीछे पुलिस लगने के कारण हमने उस व्यक्ति से छीना हुआ मोबाइल फोन को रास्ते में फेंक दिया था।
बरामदगी-
1. एक अदद मोबाइल फोन रंग नेवी ब्लू कंपनी वीवो (मुकदमा अपराध संख्या 255 /24 धारा 392 आईपीसी से संबन्धित लूटा गया मोबाइल)
2. एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस(लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल)
अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0- 255/2024 धारा 392,411,34 भादवि थाना सिडकुल
2.मु0अ0स0- 250/2024 धारा 392,34 भादवि थाना सिडकुल
पुलिस टीम-
1-श्री मनोहर सिंह भण्डारी थानाध्यक्ष
2-म उप निरी0मनीषा नेगी
3- हेड का सुनील सैनी
3-कांस्टेबल दीपक दानू
4. कांस्टेबल सुनील कुमार