बाबर खान

हरिद्वार/लक्सर।
बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा,बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  वामन मेश्राम जी की अध्यक्षता में 8 जून 2024 को उत्तराखंड राज्य स्तरीय विशाल जलसा जिला हरिद्वार के लक्सर में होगा।
जिस को सफल बनाने के लिए 14 मई 2024 को उत्तराखंड जिला हरिद्वार के लक्सर में चंदन पैलेस (नायरा पेट्रोल पंप के पास) में बामसेफ के प्रदेश प्रभारी माननीय हेम सिंह राहुल जी की उपस्थित में बामसेफ के सभी आफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं लक्सर क्षेत्र के मौजीज व्यक्तियो ने मूलनिवासी बहुजन समाज की आजादी के लिए होने वाले जन जागरण विशाल जलसे को सफल कराने की रणनीति पर विचार विमर्श किया।
सभा में जबर सिंह गोवर्धनपुर, भंवर सिंह, जे के बौद्ध ,पास्टर सुरेंद्र कुमार, पास्टर धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद शाह नजर लादपुर, सोनू कुमार भूरना, विनोद कुमार अकोदा खुर्द ,अनीश टेलर मास्टर खेडी खुर्द, डॉ दिनेश बौद्ध बहादरपुर, भारत सिंह अलावलपुर ,राजू कुमार दाबकी, महिपाल सिंह कुनेहरी, ताराचंद ऊद ,चरण सिंह केहड़ा, मोहम्मद गुलफाम सलमानी, शुभम कुमार ,फूल सिंह पोडोवाली, बाबूराम बौद्ध भट्टीपुर, उप प्रधान प्रदीप कुमार अब्दुल रहीमपुर ,वेदपाल फतेहपुर, आकांसा देवी ,सपना रानी ,करिश्मा शिवांगी, आदि मूल निवासी बहुजन समाज के क्रांतिकारियों ने बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मूल निवासियों की आजादी के जन आंदोलन के लिए होने वाले विशाल जलसे को सफल कराने के लिए दृढ संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here