हरिद्वार/रूडकी। हरिद्वार पुलिस की नशा माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी है। एक नशा तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद मे सभी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक के द्वारा थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालो के पीछे कार्यवाही हेतु को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम मे एक आरोपी सुभाष राणा पुत्र यशपाल सिहं निवासी ठाकुरों वाली गली ग्राम ढंढेरा कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार को मौके से धर दबोचा। जिसके कब्जे से 7.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली रूडकी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl
पुलिस टीम में
1- प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी
2- उप निरीक्षक अकरम अहमद
3-कांनि0 738 रंगमोहन शामिल रहे।