बाबर खान, सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहाँ युवक ने अपनी प्रेमिका को भगाकर शादी करने से नाराज युवती के परिजनों ने युवक के पिता की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरण प्रकाश निवासी गांव पीरण, थाना नागल , जिला सहारनपुर के बेटे गोपी का मंगलौर क्षेत्र के तांशीपुर निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शनिवार को प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली। जानकारी होने पर युवती के परिजन गोपी के घर पहुंचे और दोनों की जानकारी ली। युवती के परिजनों से गोपी के पिता ने किसी तरह की जानकारी होने की बात कही, युवती के परिजनों ने युवक के पिता पूरण और उसके परिचित युवक मंजीत को साथ लेकर युगल की तलाश में निकले। बताया जा रहा है कि तलाश के दौरान युवक के पिता को युवती के परिजनों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मृतक का पुत्र मंगलौर क्षेत्र की युवती को लेकर फरार हुआ था। मृतक अपने बेटे को ढूंढने के लिए ही क्षेत्र में आया हुआ था। उन्होंने कहा कि युवती पक्ष ने युवक के पिता को घेर लिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पक्ष के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।