35 किलो डोडा पोश्त के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार/ पिरान कलियर

29 जून 2024।

बाबर खान

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कार से डोडा पोश्त तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार किया है।

थाना पिरान कलियर पुलिस ने इमली खेड़ा भगवानपुर रोड हकीमपुर तुर्रा गांव सैनी ढाबे के पास से 03 अभियुक्तों को कार से डोडा पोश्त तस्करी करते हुए 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोश्त के साथ दबोचा गया अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्व0 ईशम सिंह निवासी चाणचक थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उत्तराकाशी क्षेत्र से डोडा पोस्ट खरीद कर शिवकुमार व मेनपाल उर्फ मोनू पुत्रगण कुंवरपाल निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को बेचता जो अपने ढाबे की आड़ में आस पास के लोगो को डोडा पोस्त बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।

पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मु0अ0स 258/24 धारा 8/18/29/60 ndps act पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से बरामद डोडापोस्त 35 किलो 400 ग्राम
और तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया।

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1.थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2.उ0नि0 उमेश कुमार
3.हे0का0 बबलू कुमार
4.हे0का0 आनन्द चौहान
5.हे0का0 संजय रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here