S.S.T टीम ने चैकिंग के दौरान 177100 रुपये किये जब्त

हरिद्वार/मंगलौर। चुनाव की तैयारियों के दौरान सख्त चैकिंग करते हुए कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में नहर पुल पर SST टीम ने 1,77,100 रुपए की धनराशि जब्त की है।

दिनाँक 16.04.2024 को एसएसटी टीम द्वारा चैक पोस्ट नहरपुल मंगलौर में संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के दौरान कार बीएमड्बल्यू को चैकिंग हेतु रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर डैस्कबोर्ड से बरामद धनराशी की गिनती की गयी तो कुल धनराशी 1,77,100/- रुपये (एक लाख सतत्तर हजार सौ रुपये) मिली। पूछताछ कर उक्त बरामद धनराशी के सम्बन्ध में कागज मांगे गये तो चालक दीपक किसी भी प्रकार के कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दे पाया।

मौके से चालक को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के नियमों से भली-भांति अवगत कराते हुए चालक बरामद कुल धनराशी रु0 1,77,100/- को कब्जे में लेकर कोतवाली मंगलौर में जमा कर दिया गया है।

S.S.T. टीम का विवरण-
1- डा0 राहुल कौशिक (प्रभारी)
2- अपर उ0नि0 नरेन्द्र सिंह राठी
3- हो0गा0 अमरपाल
4- विडियो ग्राफर नितिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here