राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका ने किया विद्यालय टॉप

बाबर खान, 31मार्च2024।

हरिद्वार/ज्वालापुर। पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की वार्षिक परीक्षा में कक्षा नौ की छात्रा वंशिका 84 फीसदी अंको के साथ विद्यायल में अव्वल रही।

विद्यालय की ओर से वंशिका व अन्य मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रिंसिपल पूनम राणा के अनुसार, कक्षा 6A में शुभ्रा, 6B की में अविका, 6C में नंदिनी, कक्षा 7A में प्रतिभा, 7B में ईशा,7C में मनीषा, कक्षा 8A में ईशा, 8B नंदनी, 8C में पलक कक्षा 9A में वंशिका शर्मा, 9B में अनुराधा शेठी, 9C में जैनब और 11वी में महक पंवार , विज्ञान वर्ग से कंचन ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रिंसीपल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी योगिता नेगी, डॉ सुषमा दास, अनुराधा, सीमा, अनुपमा व लता और अभिभावक भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here