22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता हुआ समापन, आईजी गढ़वाल रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि, हरिद्वार पुलिस टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

उमर खान
हरिद्वार
29 नवंबर 2024।

हरिद्वार जनपद में रोशनाबाद सिविल लाइन में आयोजित 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का आज सकुशल समापन हुआ। प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस ने 04 गोल्ड, 01 सिल्वर के साथ ओवरऑल चैंपियन बनकर टीम के जवानों ने जनपद पुलिस का मान बढ़ाया।

आज पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में प्रचलित 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता सकुशल समापन हुआ।

जनपद में वीआईपी एवं वीवीआईपी कार्यक्रमों के दृष्टिगत एसपी देहात शेखर सुयाल द्वारा समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल का पुष्प पुष्प गुच्छ देकर कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि महोदय ने प्रतियोगिता के सकुशल संचालन पर आयोजकों को बधाई देते हुए विजेता प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें हरिद्वार पुलिस ने 04 गोल्ड व 01 सिल्वर के साथ कुल 05 मेडल जीत कर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा कर ट्रॉफी अपने नाम की।


इस दौरान उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार सुरजीत सिंह पंवार, ASP/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा सहित जनपद के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here