बाबर खान,संपादक-आइक्यू न्यूज़
हरिद्वार। थाना झबरेड़ा के क्षेत्र ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर में बहू ने सास को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। बहू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सास उसको आए दिन टोकाटाकी करती थी। जिससे परेशान होकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया।
बीते 15 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि फाजिलपुर गांव में एक महिला सावित्री देवी अपने घर में मृत हालत में मिली है। अंतिम संस्कार से पूर्व महिला के शव को नहलाने की प्रक्रिया के दौरान गले पर निशान पाए तो मामला संदेहास्पद होने के चलते मृतका के बेटे सोनू कुमार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी बीच 27 फरवरी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए बहू और गांव के ही एक युवक जोनी पुत्र बिजेन्दर को हिरासत में ले लिया। कई घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद बहू ने बताया कि उसके जोनी के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध थे। उसका घर में आना-जाना लगा रहता था। लेकिन उसकी सास इसका विरोध करती थी। जिसको लेकर आए दिन उसका अपने पति से भी झगड़ा रहता था। इसलिए सास ने उनके घर से कुछ दूर अलग घर में रहती थी। लेकिन वह अपनी बहू को टोकती रहती थी। 14 फरवरी की रात को परिवार में एक शादी थी। इस दौरान धोखे से सास को खाने में नशे की दवा मिलाकर दे दी। इससे पहले कमरे की कूंडी को तोड़ दिया। जिससे वह कमरा बंद नहीं कर पाई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी और बहू की निशानदेही पर प्रेमी द्वारा उपलब्ध कराई गई नशे की गोलियां और दुपट्टा बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों का सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया।
Related