हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बाजार में घुसकर छह से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे ही तोड़कर ले उड़े। दो आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रानीपुर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रविवार देर रात सेक्टर तीन स्थित शॉपिंग सेंटर में दो नकाबपोश युवक पहुंचे। एक के बाद एक दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया। करीब छह दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश करने के बाद भी आरोपी सफल नहीं हुए। इसके बाद एक दुकान के ऊपर लगा सीसीटीवी कैमरा देखकर आरोपी पुलिस के हाथ आने से बचने के लिए उसे ही तोड़कर साथ ले गए। चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व्यापारियों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। चोरी का प्रयास किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।