हरिद्वार। रूडकी में चिकित्सक से लोकसभा चुनाव लड़वाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित चिकित्सक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ आरोपी पर चिकित्सक को बंधक बनाकर रखने का भी आरोप है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है
जनपद देहरादून के रायवाला निवासी प्रवीण नामक एक चिकित्सक ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर में एक समारोह के दौरान उनकी मुलाकात रुड़की निवासी संजीव से हुई थी। इसी बीच संजीव ने उन्हें अपना नंबर भी दिया था और कहा था कि कभी किसी चीज की जरूरत पड़े तो वह उनकी मदद करेगा। आरोप है कि संजीव ने साल 2023 दिसंबर माह में उन्हें एक गैंगस्टर का डर दिखाकर रायवाला से रुड़की शिफ्ट करा दिया था। जिसके बाद उन्हें संजीव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़वाने का झांसा दिया और उसके एवज में उनसे 10 लाख रुपए ठग लिए।
चिकित्सक ने यह भी आरोप लगाया कि संजीव ने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर उसे रुड़की अपने घर पर बंधक बनाकर रखा और विरोध करने पर वह उन्हें जान से मार देने की धमकी देता था। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी संजीव व मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।